Whatsapp पर भेजे गये संदेश को सभी के लिए Delete करना
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWeKivy0H7gvB3yEeFavArXQm-H94b7zvrti2zq_XMNgA3wj_0FNqbhUXna1CvX2FmDel0JFKODdYSrjgxDkYWt3383-ZcH41xckLOB2PS5y4hm-XCZ4TKvbg8-gkuNuiPRsfb3wLlkKW8/s640/1.png)
यदि कभी आप गलती से या जल्द बाज़ी में किसी व्यक्ति को या ग्रुुुप में गलती से कोई Message(Text/ Audio/Video) भेज देते हैं जिसे आप नहीं भेजना चाहते थे | तो ऐसे में आप Whatsapp के इस नए Feature को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Send किए गए Message को आसानी से Delete कर सकते हैं | यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि गलती से भेजे गए Message को आपको नियत समय में Delete करना होगा | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप उस Message को कभी भी Delete नहीं कर पाएँगे | Step 1. Whatsapp Open करने के बाद आप द्वारा हाल ही में किये गये Message जिसको आप Delete करना चाहते हैं, उसकी Chat को Open करना होगा | Step 2. Chat Open करने के बाद आपको अपने उस Message को Select करना होगा जिसे आप Delete करना चाहते हैं | Message को Select करने के लिए आपको अपने उस Message पर Tap And Hold करना होगा | Step 3. Message Select हो जाने के बाद नीचे दर्शाये चित्र में अंंकित Delete Icon पर Click करना होगा | Step 4. उसके बाद नीचे दर्शाये चित्रान...