अपनी सरकारी मेल आई डी से सरकारी कार्य के लिए कैसे मेल करे
सबसे पहले ब्राउज़र में mail.rajasthan.gov.in टाइप करेंगे उसके बाद अपना मेल आई डी और पासवर्ड वाली जगह पर मेल आई डी और पासवर्ड टाइप करेंगे
इसके बाद आपका मेल आई डी ओपन हो जावेंगा इसमें आप इनबॉक्स command पर क्लिक करके आने वाले सभी मेल को देख सकते है
आप मेल आई डी मई न्यू आइकॉन पर क्लिक करके किसी को भी मेल भेज सकते है इसमे आप को सबसे पहले न्यू आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद फिर जिसको मेल करना है उसका मेल आई डी TO पर डालेंगे अगर किसी को CC देनी है तो उसकी मेल आई डी CCमें डालेंगे सब्जेक्ट वाली जगह पर सब्जेक्ट डालेंगे और नीचे खाली जगह पर उसके बारे में लिख सकते है अगर कोई फाइल attach करनी है तो ऊपर attach बटन पर क्लिक करेंगे आखिर में sent बटन पर क्लिक करेंगे
sent आइकॉन से हम देख सकते है की हमने कब और किसको मेल किया है
यदि आप अपना मेल आई डी का पासवर्ड भूल गए हो तो URL मेल mail.rajasthan.gov.in टाइप करेंगे फिर FORGET Password पर क्लिक करेंगे
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन आप्शन आएंगे (a) mobile (b) email personal (c) adhar . आपके दवारा सबसे पहले अपनी sso आई डी डालेंगे फिर ऊपर बताये गए तीनो आप्शन में से किसी का भी इस्तेमाल करते हुए अपना मेल आई डी का पासवर्ड चेंज किया जा सकता है जैसे mobile आप्शन पर रेडियो बटन गोले वाले बटन पर क्लिक करेंगे उसके Registered mobile नंबर डालेंगे फिर नीचे captcha लिखेंगे
इसके बाद स्क्रीन पर OTP आयेंगा
इसके बाद OTP लिखेंगे
इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर मेल password reset successfully का मेसेज आयेंगा उसमे ok पर क्लिक करेंगे
फिर जो पासवर्ड registered mobile नंबर पर आया है उसको लिखेंगे
उसके बाद अपना ईमेल आई डी डालेंगे और फिर जो पासवर्ड आपके Registered Mobile नंबर पर आया है उसको लिखेंगे फिर नया password जो भी आप रखना चाहते है वो लिखेंगे
इसके साथ ही आपका पासवर्ड जो अपने रखा है वो हो जायेंगा
दवारा राहुल
सूचना सहायक
Comments
Post a Comment