BugZilla अकाउन्ट बनाना एवं इसके जरिये तकनीकी समस्याओं को दर्ज करना
BugZilla अकाउन्ट बनाना एवं इसके जरिये तकनीकी समस्याओं को दर्ज करना
1 . सबसे पहले आप लिंक को ओपन करे --- https://bugs.rbaas.in/
2 . लिंक ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पे ऑप्शन आएगा नया यूजर बनाये उसपे क्लिक कीजियेगा
3 . क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा उसमे निचे ईमेल आईडी भरना होगा
4. ईमेल आईडी डालने के बाद एक कन्फर्मेशन लिंक आएगा आपके ईमेल आईडी पे लिंक पे क्लिक कीजियेगा
5. लिंक को ओपन कीजियेगा तो दूसरा पेज खुलेगा उसमे आप अपना सारा डिटेल भरे
डिटेल भरने के तरीके
6. नाम वाले बॉक्स में पूरा नाम और पद और तहसील भरे जैसे- indiwar kumar RPG-Ajmer
7. पासवर्ड वाले बॉक्स में पासवर्ड डाले पासवर्ड डालने का सही तरीका एक लेटर कैपिटल और बाकि लेटर छोटा और एक स्पेशल लेटर जैसे-Indiwar@123
8. कन्फर्म पासवर्ड वाले बॉक्स में एक बार फिर से वही पासवर्ड डाले जो आपने उपर वाले बॉक्स में डाला है
9. उसके बाद क्रिएट करे अकाउंट बन जायेगा उसके बाद आप मैन पेज पे जाकर लॉगिन करे
10. जैसे ही आप लॉगिन करेंगे उसके बाद शिकायत वाला पेज ओपन होगा उसमे आप अपना सारा समस्या भरे
उसके बाद शिकायत दर्ज करे पे क्लिक कर के अपना शिकायत नंबर ले सकते है
11. शिकायत दर्ज करते समय आपसे आपको अपने शिकायत का विवरण भरना पड़ेगा जैसे -
12. अपना प्रोजेक्ट चुनें- इसमें आपको प्रोजेक्ट भरना है
13. अपनी शिकायत चुनें- इसमें आपको शिकायत के बारे में डालना है किस चीज में प्रॉब्लम आ रही है
14. अपनी शिकायत लिखे- इसमें आपको शिकायत का विवरण भरना है सेम निचे वाली बॉक्स में भी डिटेल भरना है
15. शिकायत नंबर आपको पेज पे ही शो हो जायेगा आप उसको नोट कर ले
16. जब आपका शिकायत दर्ज़ हो जायेगा उसके बाद आप अपने शिकायत का विवरण देख सकते है की आपके शिकायत पे क्या काम चल रही है
17. जब आप अपना शिकायत देखेंगे तो वहा पे आपको दुबारे लोग इन करना पड़ेगा
18.वहा आप देख सकते है अपने शिकायत का विवरण सारा डिटेल
19. मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है क्योकि मोबाइल नंबर के थ्रू हम आपसे कांटेक्ट कर सकते है
20. आप अपने शिकायत का विवरण देख सकते है की उसमे कमेंट क्या चल रहा है क्या स्टेटस है और कब तक सोल्वे होगा आप देख सकते है
21. अगर आपके पास PDF फाइल है तो आप अपलोड कर सकते है
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete