राजस्व अधिकारी एप पर कृषि ऋण रहन पोर्टल से प्राप्त होने वाले नामान्तरकरणों पर पटवारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही हेतु यूजर-मैन्यूअल
1.
यदि आपके मोबाईल में राजस्व अधिकारी एप इन्सटॉल की हुई नहीं है तो गूगल
प्ले-स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में Rajaswa Adhikari टाईप करके सर्च करेंगे तो Rajasthan Rajasv Adhikari – App for Patwari, ILR दिखाई देती है उस पर क्लिक करके Install
बटन पर क्लिक करके एप को इन्सटॉल करें ।
2. एप इन्सटॉल होने के बाद प्रथम बार खोलने पर एप के बारे में सामान्य जानकारी
दिखाई देती है।आगे बढ़े – आगे बढ़े – लॉग इन करें
बटन पर क्लिक करने पर निम्नानुसार स्क्रीन दिखाई देगी -
3. उपरोक्त स्क्रीन पर अपना एस.एस.ओ. आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करके “जारी रखें” बटन पर क्लिक करके अपनीी प्रोफाईल सेट करने पर निम्नानुसार
स्क्रीन दिखाई देगी -
4. उपरोक्त स्क्रीन में यदि अपना प्रोफाईल बदलना चाहते हैं तो “प्रोफाईल देखें” लिंक पर क्लिक करके अपना प्रोफाईल बदल सकते है (यदि आप
किसी पटवार-मंडल को जोड़ना या हटाना चाहते हैं तो उक्त लिंक पर क्लिक करके ये काम
कर सकते हैं।)
5.
उपरोक्त स्क्रीन में नामान्तरकरण एप्लीकेशन
ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पटवार-मण्डल / पटवार मण्डलों में प्राप्त हुई
नामान्तरकरण एप्लीकेशन देख सकते हैं, जो कि ग्राम के नाम के साथ निम्नानुसार दिखाई
देगी -
6.
उपरोक्त स्क्रीन में ग्राम के नाम के सामने स्थित संख्या पर क्लिक करके आप नामान्तरकरण
एप्लीकेशन की सूची देख सकते है जो निम्नानुसार दिखाई देगी ---
उपरोक्त स्क्रीन में आप
नामान्तरकरण संख्या या नामान्तरकरण प्रकार के अनुसार फिल्टर करके सूची को देख सकते
है । स्क्रीन के निचले भाग में आपको आपके कार्य तथा पूर्ण एप्लीकेशन दिखाई देगी । आपके कार्य में आपके पास वर्तमान में (समय सीमा के
अन्दर) पेंडिंग एप्लीकेशन, तथा पूर्ण में जो
एप्लीकेशन आप द्वारा आगे फॉर्वर्ड कर दी गई है उनकी सूची दिखाई देगी ।
7.
उपरोक्त आपके कार्य टेब के नीचे दिखाई दे रही
नामा. एप्लीकेशन पर क्लिक करने पर निम्नानुसार स्क्रीन दिखाई देगी ---
उपरोक्त स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे आने पर निम्नानुसार
स्क्रीन दिखाई देगी --
उपरोक्त स्क्रीन में टिप्पणी
वाले बॉक्स में पटवारी अपनी टिप्पणी लिखकर जमा करें
बटन पर क्लिक करेंगे तो नामान्तरकरण संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक के पास चला
जाएगा ।
8.
भू-अभिलेख निरीक्षक के लिये भी उपरोक्त क्रम सं.1 से 6 तक प्रक्रिया यथावत
रहेगी । क्र.सं.6 में दिखाई गई स्क्रीन में से किसी नामान्तरकरण पर क्लिक करने पर
निम्नानुसार स्क्रीन दिखाई देगी-
इस स्क्रीन में पी-21 व 6(1)
डाउनलोड करने के ऑप्शन दिये गए है । यहां से पी-21 व 6(1) डाउनलोड करके चैक कर
सकते हैं । स्क्रॉल करके निम्नानुसार स्क्रीन्स दिखाई देंगी -
उपरोक्त स्क्रीन में टिप्पणी का चयन करें ऑप्शन में से एक ऑप्शन का चयन करके टिप्पणी का विवरण लिखें वाले बॉक्स में अपनी टिप्पणी
लिखकर जमा करें बटन पर क्लिक करने से नामान्तरकरण तहसीलदार या नायब तहसीलदार के अकाउंट में निर्णय हेतु चला जायेगा ।
Comments
Post a Comment