Posts
Showing posts from January, 2019
श्री रेखराज स्वामी, भू-अभिलेख निरीक्षक, तहसील केश्वरायपाटन(बूंदी) के द्वारा लिखित एक कविता- ऑनलाईन स्टेट बनाना है
- Get link
- X
- Other Apps
ऑनलाईन स्टेट बनाना है राजस्व विभाग ने ठाना है। ऑनलाईन स्टेट बनाना है।। जाति हिस्सा नाम निवास , पहचान सही हो आम या खास , मुश्किलात अब नही कभी हो , सहज सुलभ अभिलेख सभी हो , खातों में अपवाद न हों , खेतों में विवाद न हो , राहत सबको पहुंचाना है , ऑनलाईन स्टेट बनाना है। काम न पूरा होगा जब तक , नहीं रूकेंगे हमसब तब तक , नक्शा खसरा शुमारी तक , पटवारी से अधिकारी तक , मौका मिला जनहित में हमको , अपनी अपनी हद में सबको , अपना हुनुर दिखाना है , ऑनलाईन स्टेट बनाना है। जनहित में इस महायज्ञ में , सबको हाथ बंटाना है , हम राजस्व के सैनिक हमको , अपना फर्ज निभाना है , कूद पडे है समरांगण में , विजय श्री को पाना है। कमर कसी हथियार हाथ अब , कंघी प्रकार पैमाना है , राजस्व विभाग ने ठाना है , ऑनलाईन स्टेट बनाना है कब्जे काश्त अभिलेख से इतर , कई कई खसरे है। मौके पर भी कृषक अनेको , उलट-पुलट पसरे है।। घटा बढा कुछ खसरों का , नक्शे में रकबा होता है। कमी ...
तहसील ऑनलाईन से पूर्व की प्रक्रिया :-
- Get link
- X
- Other Apps
तहसील ऑनलाईन से पूर्व की प्रक्रिया तहसील ऑन-लाईन से पूर्व की सम्पूर्ण प्रक्रिया निम्नानुसार चरणबद्ध तरीके से अपनाई जानी है :- 1. ग्राम की जमाबन्दी का आदिनांकीकरण (अपडेशन) a. सभी नामान्तरकरणों को राजस्व रेकार्ड में अमल-दरामद करना b. सभी अपवादित खातों का निस्तारण करना तथा c. खातों को सेग्रीगेट करना , ताकि प्रत्येक काश्तकार की जाति , हिस्सा तथा यदि किसी बैंक में रहन रखा गया है , तो उसका अंकन हो जाये। d. इसके बाद जमाबन्दी बिल्कुल उसी प्रकार से तैयार की जानी है , जिस प्रकार से एक नई चौसाला जमाबन्दी बनाई जाती है अर्थात् – I. बंटवारे (तकासमा) के कारण खसरों की संख्या बढ जाने से खसरा इण्डेक्स भी संशोधन करना होगा। ...
एसएसओ आईडी का पासवर्ड कैसे िरिसेट करते है
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg1oJROgKep_YCBYGG6Pz9gvA9O0AJsnWCkbza9cLNX4al-iDpc9pfNQnHeon-F3bFfgwG_2dR6RRN-L-9Wb_QUHvhaGf8G1TZgmq886mSpQ5FVJcYwbZwZsHNryJyl4ssH5dKFfjN6jP8V/s640/sso.png)
सबसे पहले ब्राउजर पर एसएसओ िलिखेगे उसके बाद हम अपनी एसएसओ आई डी िलिखेगे व नीचे िदिये गये ऑप्शन मे i forget my pasword आपके सामने दी गई स्क्रीन आ जावेगे िजिसमें आप अपनी मेल आई डी िलिखेगे व िदिख रहे 3 आप्शन में से मोबाईल वाले आप्शन पर िक्लिक करेगे तथा िदिये गये तीनो options में से िकिसी पर भी िक्लिक करके उस आप्शन का मोबाईल नम्बर मेल आई डी या आधार कार्ड नम्बर िलिखकर Captcha िलिखेगे इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मेसेज आयेगा ओटीपी का इसके बाद आप one time password िलिखेगे तथा validate otp आप्शन पर िक्लिक करेगे इसके बाद आपके पास एक default password का मेसेज आयेगा इसके बाद अपना एसएसओ आई डी ओर default पासवर्ड िलिखेगे इसके बाद अपना ओल्ड पासवर्ड व उसके बाद नया पासवर्ड िलिखकर पासवर्ड को confirm करेगे आपका पासवर्ड रीसेट हो जावेगा द्वारा अनिल सूचना सहायक
मंत्रालयिक कर्मचारी (जिनके द्वारा RsCIT का कोर्स किया गया है) अपने कम्प्यूटर ज्ञान का संवर्धन कैसे करे।)
- Get link
- X
- Other Apps
CD को कैसे Burn कैसे किया जाता है
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZ9D_wH6V_EoLI8mvPnBw3yQbSuZeWldBIpceD2SNUy_ohbS9ggW5XiVk02vdTTnAnC8PaBAq5pjmCvXxAmeyb4Z1eQfvjxIl_1jLsl7LK1FhZV6iv7uhrTMLzCbodTlWelFfit6IEl3ek/s640/cddvd.png)
सबसे पहले हम सीडी का CD DRIVE में डालेंगे उसके बाद हम my computer में सीडी वाले आप्शन पर Click करेगे उसके बाद आपकी screen पर दो आप्ॅशन आयेगे आप CD/DVD वाले आप्ॅशन पर Click करेगे इसके बाद आप िजिस फाईल को सीडी में डालना चाहते है उस फाईल को सीडी वाली जगह पर drag करेगे उसके बाद वापस सीडी वाले आप्ॅशन पर राईट click करेगे िफिर इसमे Burn to Disk पर click करेगे इसके बाद आपकी सीडी तैयार हो जावेगे व सीडी अपने आप cd drive से बाहर हो जावेगीी द्वारा राहुल सूचना सहायक
Excel Files उपयोग के समय कार्य के सरल सम्पादन हेतु दैनिक उपयोग में आने वाले Shortcuts की सूची
- Get link
- X
- Other Apps
1. किसी cell को update हेतु सीधे उपयोग के लिए :- F2 Key 2. उपर के cell के data को नीचे के cell में copy करने हेतु :- Ctrl + D 3. कार्य कर रहे Row अथवा Column के ठीक पहले एक और क्रमश: Row अथवा Column को add करने के लिए सर्वप्रथम जिस Row अथवा Column के पहले एक और add करना है उसको select करने के पश्चात निम्न कुंजीयों का प्रयोग करेंगे :- Ctrl + Shift + "+" ...